देहरादून: धामी सरकार महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में डीआईजी लॉ एंड आर्डर रेणुका देवी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. भाजपा महिला मोर्चा ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है.
पुलिस प्रवक्ता और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि डीजीपी अभिनव कुमार की ओर से महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी का अध्यक्ष डीआईजी लॉ एंड आर्डर रेणुका देवी को बनाया गया है. कमेटी को निर्देश दिया गया है कि महिला अपराधों के संवदेशील क्षेत्रों पर काम के साथ ही अपराध पर रोकथाम के लिए काम करना है. न्यायालय में ट्रायल पर पैरवी कर ज्यादा से ज्यादा महिला अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इस पर काम करना है. कुल मिलाकर कमेटी महिला अपराधों से संबंधित हर पहलु को देखेगी. उन्होंने कहा कि कमेटी निरंतरता से अध्ययन करेगी और जल्दी पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट सौंपेगी.
वहीं, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि धामी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संजीदगी के साथ काम कर रही है. महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय महिलाओं की सुरक्षा को और सशक्त करने की मंशा को दर्शाता है. इस दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है. सरकार के इस निर्णय का महिला मोर्चा स्वागत करती है.
हिन्दुस्थान समाचार