Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां एमआई-17 से छिटककर क्रिस्टल हेलीकॉप्टर पहाड़ियों में गिर गया. वहीं देखते ही देखते हेलीकॉप्टर मंदाकिनी नदी की गहराइयों में समा गया. जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में लैंडिग से पहले ही क्रिस्टल हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया थी. इसे गिरता हुआ देखकर लोगों चीखने चिल्लाने लगे.
SDRF ने बताया, “आज SDRF बचाव दल को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा गोचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था, थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया है। SDRF की टीम मौके पर पहुंच… https://t.co/qZ182yqi69
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2024
खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के सभी जरूरी हिस्सों निकाल लिया गया था. हेली को ठीक करने के लिए वायु सेना के एमआई 17 की मदद से हैंग करके दूसरी हवाई पट्टी के पास ले जाया जा रहा था. अचानक बीच में हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और वो छिटककर गिर गया. इसे गौचर हवाई पट्टी लेकर जाने की योजना थी.
बदा दें कि योजना के मुताबिक हेलीकॉप्टर को सुबह के तकरीबन सात 7 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर को हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पर पहुंचाना था. अचानक संतुलन बिगड़ने से यह क्रिस्टल हेलीकॉप्टर अचानक छिटककर नदी में जाकर गिर गया.
बता दें इस दुर्घटना पर जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इसी साल 24 मई को तकनीकी खराबी के कारण केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई थी. पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी.
पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हेलीकॉप्टर की रिपयेरिंग के लिए उसे गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था. थोड़ा दूरी पर आते ही हेलीकॉप्टर के भार व हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा. हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या समान नहीं था.
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. टीम स्थिति का मुआयना कर रही है. लोगों से अपील की गई है कि हेलीकॉप्टर क्रैश में किसी के हताहत होने से संबंधित अफवाह न फैलाई जाए.