IC 814-Kandahar Hijack: साल 1999 के प्लेन हाईजेक पर बनी वेब सीरीज IC 814-Kandahar Hijack रिलीज होने के साथ ही विवादों का हिस्सा बन चुकी है. इस मामले में सूचना और प्रासरण मंत्रालय की तरफ से नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब कर इसका स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इस सीरीज में आतंकियों का नाम हिंदू रखे जाने पर बवाल मच गया है जिस पर बीजेपी की तरफ से सीधा विरोध किया जा रहा है. वहीं इसके बाद इसके बहिष्कार की मांगे भी उठने लगी हैं.
बता दें कि भाजपा की तरफ से इस सीरीज के निर्माता अनुभव सिन्हा पर सीधा आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी यह सोची समझी साजिश है. इसमें न केवल दिखाए गए आतंकियों के नाम छिपाने की कोशिश की गई है बल्कि उनका नाम ही बदलकर हिंदू कर दिया गया है. वहीं पार्टी की तरफ से इस पर बैन की मांग भी की जा रही है.
भाजपा नेता अमित मालवीय ने निशाना साधते हुए कहा कि है पाकिस्तान के आतंकियों को गुनाहों को छिपाना ही लेफ्ट का एजेंडा रहा है. वहीं सीरीज सामने आने के बाद से नेटिजन्स की तरफ से भी इसका विरोध शुरू हो चुका है. व्यूअर्स की तरफ से विरोध करते हुए इसके बैन की मांगें भी तेज हो गईं हैं.
दरअसल 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के प्लेन IC-814 ने उड़ान भरी थी जिसे काठमांडू के त्रिभुवन से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरनी थी जिसे उड़ान भरने के समय ही हाईजैक कर लिया गया था. इस दौरान प्लेन में 5 आतंकी मौजूद थे. इसके मुख्य आरोपी आतंकियों का नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर था. इन नामों को सीरीज में नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखा गए हैं जोकि खुद में ही सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि यह हिंट दिया गया है कि यह नाम केवल कोडवर्ड के थे.
विरोध के बाद इस सीरीज के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की तरफ से बताया गया कि इस सीरीज को बनाते समय काफी रिसर्च की गई है. उन्होंने दावा किया कि इस हाइजैक में शामिल आतंकियों ने अपनी पहचान छिपाकर दूसरे नाम रख लिए थे.