बांग्लादेश में नई सरकार बनने के बाद भी लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं. हाल ही में हिंदू, बौद्ध और ईसाई शिक्षकों के इस्तीफे को लेकर बड़ी खबर आई है. खबरों की मानें तो वहां शिक्षकों को जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
जानकारी की मानें तो बांग्लादेश में इन दिनों हिंदुओं और अल्पसंख्यक टीचरों से इस्तीफा लिया जा रहा है. 49 से जबरन इस्तीफा लिया गया है. इसे लेकर अध्यापकों में आक्रोश है, इससे पहले भी हिंदुओं पर हमले, लूटपाट, मंदिरों और घरों में तोड़फोड़ और महिलाओं को हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है.
इस खबर को लेकर कुछ समय पहले बांग्लादेश हिंदु बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद की छात्र शाखा की तरफ से जानकारी दी गयी. हालांकि बाद में खबर लाइमलाइट में आने के बाद 19 शिक्षको को बहाल कर दिया गया है.
बांग्लादेश में बढ़ते छात्र आंदोलन और उग्र होती भीड़ के बाद 5 अगस्त को शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वहां अंतरिम सरकार का गठन किया गया मगर इस बीच हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. क्या मंदिर और क्या घर बड़ी हस्तियों को भी इस हिंसा का शिकार होना पड़ा है. इसमें आगजनी घरों पर तोड़फोड़ और हत्याएं भी बड़े पैमाने पर हुई हैं. इसके बाद अब शिक्षकों की प्रताडना खुद में ही कई सवाल खड़े करती है.