गुप्तकाशी: बीती 31 जुलाई को केदारघाटी में हुई अतिवृष्टि के बाद अवरुद्ध हुई केदारनाथ धाम की यात्रा अब धीरे-धीरे पुन: पटरी पर आ रही है. राज्य सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन ने यात्रा को फिर से संचालित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए हैं. आगामी 15 सितंबर से निर्बाध रूप से संचालित होने की उम्मीद है.
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु विशेष हैली सेवा शुरू की जा रही है. अतिवृष्टि के बाद रेस्क्यू किए गए व्यापारियों के लिए यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जाएगी. हिमालय शेरसी हैलीपैड से संचालित होने वाली इस सेवा का लाभ उठाने के लिए इच्छुक स्थानीय लोग अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज सहित ग्राम प्रधान को आवश्यक विवरण प्रस्तुत कर सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार