Jammu Kashmir Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. शाह ने कहा कि सभी सरकारों ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति से निपटने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति अपनाई. हालांकि जब भी भारत और जम्मू-कश्मीर का इतिहास लिखा जाएगा तो वर्ष 2014 से 2024 के बीच का समय सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
#WATCH | Jammu, J&K | Union Home Minster Amit Shah says, “We have decided that we will bring ‘Ma Samman Yojana’ to give Rs 18,000 to the eldest lady of every family, each year… We will give two free cylinders under the Ujjwala scheme, per year. Under Pragati Shiksha Yojana, we… pic.twitter.com/0BcHv0EJCy
— ANI (@ANI) September 6, 2024
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद से ही जम्मू-कश्मीर का मुद्दा हमारी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहा है और हमने हमेशा इस क्षेत्र को भारत के साथ रखने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि पंडित प्रेम नाथ डोगरा के संघर्ष से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान तक इस संघर्ष को पहले जनसंघ और फिर भाजपा ने आगे बढ़ाया क्योंकि हमारा मानना है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने क्षेत्र में आतंकवाद और अलगाववाद के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों को भी संबोधित किया. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश प्रधान रविंद्र रैना और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.
जम्मू कश्मीर के लिए ये हैं बड़े एलान
1अमित शाह ने संकल्प पत्र को लेकर कहा कि जम्मू में तवी रिवर प्रंट बनेगा. श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क बनेगा.
2 डल झील का विश्वस्तरीय विकास होगा.
3 मां सम्मान योजना लाई जाएगी. उज्जवला योजना के तहत दो सिलेंडर मिलेंगे.
4 छात्रों को दस हजार रुपये कोचिंग फीस के रूप में दी जाएगी. कॉलेज के छात्रों को हर साल तीन हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
5 किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क का निर्माण किया जाएगा. राजौरी को टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करेंगे.
6 घर की एक महिला को 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.
7 पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना के जरिए 5 लाख रोजगार दिए जाएंगे.
8 क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निमाण किया जाएगा.
9 IT हब की स्थापना की जाएगी.
10 बुजुर्ग, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी. भूमिहीनों को 5 मरला जमीन दी जाएगी.
11 जम्मू-कश्मीर में मेट्रो का काम शुरू होगा.
12 किसानों को 10 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र और उसके सहयोगी कांग्रेस के मूक समर्थन पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 इतिहास है , यह कभी वापस नहीं आएगा और हम ऐसा नहीं होने देंगे. अनुच्छेद 370 वह चीज थी, जिसने युवाओं के हाथों में हथियार और पत्थर दिए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले यहां डेमोक्रेसी तीन परिवारों में ही सीमित होकर रह गई थी. न पंचायत चुनाव होते थे, न तहसील पंचायतें बनती थीं, न जिला पंचायतें होती थीं. भाजपा की सरकार ने ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत और म्यूनिसिपलिटी का चुनाव कराकर पंचायती राज को बहाल करने का काम किया है और लोकतंत्र को स्थापित किया है.
गृह मंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप देश और जम्मू-कश्मीर की जनता के सामने स्पष्ट करिए, आपके मौन धारण करने से कुछ नहीं होगा. क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडा के साथ कांग्रेस पार्टी सहमत है या नहीं? आप हां या न में जवाब दीजिए.
हिन्दुस्थान समाचार