Haryana Assembly Election: आम आदमी पार्टी ने अब हरियाणा विधानसभा के चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है. बता दें कि अब तक कुल 29 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा हो चुकी है. इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
#WATCH हरियाणा चुनाव | AAP ने 9 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। pic.twitter.com/UcjTAChuBb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2024
बीते दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था जिसके बाद से गठबंधन की रही बची अटकलों पर पानी फिर गया था. दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों में साढौरा से रीता वामनिया, इंद्री से हवा सिंह, थानेसर से कृष्ण बजाज, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदावाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला आदि को टिकट दिया गया है. इसके बाद से हरियाणा चुनावों में सियासी खींचतान बढ़ गई है.
हरियाणा में कुल 90 विधासभा की सीटें हैं, इन पर चुनाव होना है. इस बार चुनावी समर में कई पार्टियां अपनी किस्मत आजमा रही हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से अबतक कुल 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. यह सब ही विधायक कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.