Malaika Arora Father Death: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता का अंतिम संस्कार गुरुवार को सांताक्रूज के हिंदू श्मशान घाट में किया गया है. उन्होंने 11 सितंबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उस बिल्डिंग कूदकर आत्महत्या कर ली थी, जहां वे रहते थे. मलाइका अपनी मां जॉइस और बहन अमृता व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिता के घर से श्मशान घाट पहुंचीं.
अनिल मेहता की मौत से मलाइका के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर मलाइका के पिता ने आत्महत्या क्यों की. अनिल मेहता (62) का शव बुधवार को सुबह 9 बजे बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ा मिला था. पुलिस के अनुसार उन्होंने इसी बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से कूदकर जान दी. अनिल मेहता 62 साल के थे. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है. पुलिस को भले ही कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन इस केस की जांच सुसाइड के एंगल से भी की जा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया था.
मलाइका के पिता की आत्महत्या की खबर पाकर सबसे पहले उनके पूर्व पति अरबाज खान उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद उनके भाई सोहेल खान, उनके पिता सलीम खान, मां सभी आये. इसके बाद अर्जुन कपूर भी वहां पहुंचे और पूरे दिन उनके साथ रहे. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मलाइका पुणे में थीं, वो दोपहर को मुंबई पहुंचीं. उसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियां उन्हें सांत्वना देने उनके घर पहुंचीं. डिजाइनर सब्यसाची और विक्रम फडनीस, सलमा खान, सलीम खान, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, किम शर्मा, सीमा सजदेह, अरहान खान, रितेश सिधवानी, अंगद बेदी, सोफी चौधरी सहित कई अन्य और लोग घर पहुंचे.
मलाइका और अमृता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने पिता के घर से श्मशान घाट के लिए रवाना हुईं. मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान पत्नी शूरा खान के साथ सबसे पहले श्मशान पहुंचे. इसके अलावा करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, फराह खान और अरशद वारसी समेत कई हस्तियां श्मशान घाट पहुंचीं.
हिन्दुस्थान समाचार