देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज 49 वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. उनके जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश इस समय प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है. उन्होंने अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है किया है कि इस अवसर पर आपदा पीड़ितों के पास पहुंच कर उनकी हरसंभव मदद करें.
Best wishes to Uttarakhand CM Shri Pushkar Singh Dhami Ji, who is at the forefront of various initiatives to transform the state. May he lead a long and healthy life. @pushkardhami
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,’ जो राज्य को बदलने के लिए विभिन्न पहलों में सबसे आगे हैं. वह लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं.’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास व गरीब कल्याण का सुनहरा दौर देख रहा है। बाबा केदारनाथ से आपके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) September 16, 2024
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड विकास व गरीब कल्याण का सुनहरा दौर देख रहा है. बाबा केदारनाथ से आपके स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.
पावन देवभूमि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं आपके यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति करे, बाबा केदारनाथ…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2024
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना की है.
असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने धामी को एक व्यावहारिक नेता बताते हुए कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देवभूमि का वास्तविक स्वरूप संरक्षित रहे. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव से पार्थना करता हूं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।💐 आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 16, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई!
बाबा महाकाल, आपके जनसेवा के सभी संकल्पों को सिद्ध करें तथा आपको स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन प्रदान करें; यही कामना करता हूँ। @pushkardhami
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 16, 2024
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ सहित देश भर के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री धामी को स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं मिल रही है.
हिन्दुस्थान समाचार