Tirupati Prasad Controversy: आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने तिरुमला स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पहले प्रयोग होने वाले प्रसाद की शुद्धता पर सवाल खड़े किए हैं. सीएम की तरफ से पूर्व YSRCP की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके समय में मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का इस्तेमाल होता था. साथ ही इसकी गुणवत्ता को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं.
#WATCH तिरुपति, आंध्र प्रदेश: तिरुपति प्रसादम विवाद पर तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी रमण दीक्षितुलु ने कहा, “…प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं और उसकी गुणवत्ता भी खराब थी। मैंने कई साल पहले इस पर ध्यान दिया था, मैंने इसे संबंधित… pic.twitter.com/6I66SaGUG7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024
इसके बाद से ही आंध्र की राजनीति में हड़कंप मच गया है, वहीं अब इसे लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड की भी मांग की जा रही है. बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मंगलागिरी में आयोजित एनडीए की बैठक दौरान बोल रहे थे, उस दौरान जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण और बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद भी मौजूद थे. उस दौरान उन्होंने बताया कि YSRCP सरकार के बीच जहां एक तरफ भक्तों को खराब क्वालिटी का भोजन अन्न के रूप में प्रसादम दिया जाता है, वहीं दूसरी तरफ इसे बनाने के लिए भी खराब गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किया जाता है.
इसके बाद मुख्यमंत्री नायडु ने बताया, अब जाकर प्रसादम की क्वालिटी में थोड़ा बदलाव आया है, इसके विकास के लिए कई बेहतर कदम भी उठाए जा रहे हैं. तिरुपति बालाजी आंध्र प्रदेश में भगवान वेंकटेशवर का एक जाना माना मंदिर है जहां देश और दुनियाभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. अपनी संस्कृति और आस्था के लिए इस मंदिर का विशेष योगदान है. ऐसे में मंदिर की पवित्रता को सुनिश्चित करना भी बहुत जरूरी है, जिसे लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं.
बता दें कि टीटीडी के पूर्व प्रमुख नायडू की तरफ से सभी आरोपों का खंडन किया गया है. उनकी तरफ से उल्टा चंद्रबाबू नायडू पर ही आरोप लगाए हैं. उनकी तरफ से कहा गया है कि चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला की पवित्रता पर सवाल करके करोड़ो हिंदुओं की आस्था पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है. प्रसादम को लेकर किया गया उनका कमेंट दुर्भाग्यपूर्ण है.