Tirupati Laddu Row: आंध्र प्रदेश के सुप्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी के प्रसादम में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल मिलने का मुद्दा गर्माता जा रहा है. जहां एक तरफ इस मामले को लेकर संत समाज जांच की मांग उठा रहा है तो वहीं केंद्र की तरफ से भी रिपोर्ट मांगी जा रही हैं. इसे हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया जा रहा है. वहीं मामला बढ़ता देखकर कर्नाटक सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है.
बता दें कि हाल ही में तिरुपति मंदिर के आदेश को देखते हुए कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि प्रदेश की मंदिर प्रबंधन निकाय के अंतर्गत आने वाले सभी 34,000 मंदिरों में नंदिनी ब्रांड के घी के इस्तेमाल करने को अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि नंदिनी कर्नाटक का जाना माना दूध एवं इसके उत्पादों को बनाने वाला ब्रांड है, सरकार के आदेश के बाद मंदिरों के लिए इसे मानना जरूरी हो गया है.