PM Modi Bilateral Meeting: न्यूयॉर्क में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मुलाकात की है. यह मुलाकात भारतीय समयानुसार सुबह 4:15 से 4:45 तक हुई. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UNGA से इतर नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सदियों पुरानी, बहुआयामी और विस्तारित भारत-नेपाल साझेदारी के सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए आपसी हितों के मामलों पर चर्चा की: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता… pic.twitter.com/xIp9VhRbBK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2024
प्रधानमंत्री ओली ने एक्स पोस्ट में सौहार्दपूर्ण वातावरण मे बहुत ही अच्छी मुलाकात होने की बात कही है. ओली के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है. इस मुलाकात के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित विदेश मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इस अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से यहां हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों नेता यहां के लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में मिले. दोनों कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के अवसर पर कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबाह से मुलाकात की। यह प्रधानमंत्री और कुवैत के क्राउन प्रिंस के बीच पहली मुलाकात थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत कुवैत के साथ… pic.twitter.com/uF9fSSTDKN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. फिलिस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया.”
इस मुलाकात पर नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से नेपाल भ्रमण पर आने का आग्रह किया. इसे मोदी ने स्वीकार करते हुए जल्द ही नेपाल भ्रमण पर आने का आश्वासन दिया है. राणा के मुताबिक दोनों शीर्ष नेताओं के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई.
हिन्दुस्थान समाचार