Jharkhand: झारखंड में चुनावों से पहले ही इसकी तैयारियां होनी शुरू कर दी गई है. वहीं इसी क्रम में बीजेपी भी महिला वोटर्स को लुभाने के लिए जल्द ही प्रदेश में गोगो दीदी योजना लाएगी. इस योजना का उद्देश्य न केवल देश की आधी आबादी को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाना होगा बल्कि उन्हें सम्मान देना भी होगा. इसके अंतर्गत बालिका को जन्म पर और उसकी मां को सम्मानित किया जाएगा. स्कीम की सारी जानकारी भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में देगी.
बता दें कि इस समय झारखंड में सोरेन सरकार की तरफ से मंईया सम्मान योजना चलाई जा रही है, बीजेपी इसमें जरीए सरकार को पूरी टक्कर देने की तैयारी में है. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के बीजेपी चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की तरफ से इसकी जानकारी साझा की गई है. हालांकि इसके लिए पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से रिसर्च की जाएगी.
इसके साथ ही बीजेपी इस बार झारखंड में फूलो झानों योजना लाने की भी तैयारी में है, जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप में आत्मनिर्भर बनाना जाएगा. प्रधानमंत्री जल्द ही इन सभी योजनाओं की घोषणा करेंगे. वहीं इसे लेकर पूरी जानकारी पार्टी के संकल्प पत्र में जारी की जाएगी.