Guptkashi: गौरीकुंड के समीप एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने की खबर सामने आई है. इस वाहन में सवार 13 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जबकि एक श्रद्धालु अभी भी लापता है, जिसकी खोजबीन एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली सोनप्रयाग ने सूचना दी कि गौरीकुंड रोड पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. रेस्क्यू अभियान के दौरान 13 लोगों (12 वयस्क और 1 बच्चा) को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ये सभी तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे.
हिन्दुस्थान समाचार