हल्द्वानी: विधवा महिला में दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के मामले में लंबे वक्त से गायब चल रहे बीजेपी नेता मुकेश बोरा को अब पुलिस ने पकड़ लिया है. बता दें कि आरोपी को उत्तर प्रदेश के रामपुर से अरेस्ट किया गया है जिसे लेकर पुलिस पिछले काफी समय से सर्च कैंपेन चला रही थी.
बता दें कि हाल ही में इसकी जानकारी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा की तरफ से दी गई है, उन्होंने बताया मुकेश बोरा की तलाश में पुलिस की 5 टीम लगी हुई थीं. संभावित ठीकानों में उत्तर प्रदेश के बरेली, फरीदाबाद, दिल्ली समेत कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया. सर्विलांस के आधार पर पता चला कि मुकेश बोरा लागातार कोर्ट में अपनी याचिका के लिए संपर्क कर रहा है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया गया. इसके चलते मुकेश बोरा को रामपुर के चाकू मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसे भगाने में मदद करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की तरफ से बताया गया कि पूरे मामले को दर्ज कर जल्द ही कार्रवाही की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
उल्लेखनीय है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. महिला विधवा है और तीन साल से शारीरिक से शोषण करने और उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में कुछ वक्त पहले ही एफआईआर दर्ज करवाई गई है. बोरा की तरफ से नैनीताल हाई कोर्ट में गिरफ्तारी को खारिज करने की याचिका दायर की गई थी. जिसे बाद में खारिज कर दिया गया था. इसके बाद से ही मुकेश बोरा फरार चल रहा था. आरोपी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में उच्च न्यायालय के फैसले को चुनैती दी गई थी जिस बीच पुलिस से उसे गिरफ्तार किया गया है.