World Tourism Day 2024: ज्यादातर लोगों को घुमना फिरना अच्छा लगता है, ऐसा करने से न केवल दिमाग को शांति और सुकून का अनुभव होता है बल्कि नई जगहों पर जाकर वहां की संस्कृति रहन-सहन, खान-पान की भी जानकारी मिलती है. इसी पर्यटन की भावना को बढ़ावा देने के लिए हर साल 27 सितंबर का दिन विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आज इस खास दिन पर हम उत्तराखंड के कुछ खास पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार जरूर जाना चाहिए.
देहरादून एक पर्यटन स्थल
हिमालय पर्वतमाला के नजदीक बसा यह शहर देवभूमि उत्तरखंड की राजधामी के रूप में भी जाना जाता है जहां बड़ी संख्या में लोग जाना पसंद करती है. शहर के दोनों तरफ से बहती हुई गंगा नदी यहां की खूबसूरती में चारचांद लगाने का काम करती है. यहां घूमने के लिए कई जगह हैं जिसमें मिंड्रेलिंग मॉनेस्ट्री और रॉबर्ट गुफा सबसे प्रसिद्ध हैं.
मसूरी है पहाड़ों की रानी
देहरादून से 38 किलोमीटर दूर मसूरी स्थित है, पहाड़ों की गोद में बसे हुए इस शहर को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के चलते यह शहर हर साल टूरिस्टों को अपनी तरफ खींचता है. कई बार लोग खासतौर पर ट्रिप प्लान करके यहां के लिए आते हैं.
ऋषिकेश और हरिद्वार
हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद कहे जाने वाले हरिद्वार और ऋषिकेश उत्तराखंड में ही मौजूद हैं. यह जगह प्राकृतिक खूबसूरती के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को खुद में समेटे हुए हैं. ऋषिकेश ही वो पहली जगह है जहां से गंगा नदी मैदानी भाग में प्रवेश करती है, ऐसे में गंगा स्नान के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां जाते हैं. वहीं रीवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन क्लांबिंग और माउंटेनरिंग के लिए भी टूरिस्ट यहां जाते हैं.
चारधाम एक अध्यात्मिक यात्रा
हिंदु आस्था का प्रतीक माने जाने वाले चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री भी देवभूमि उत्तराखंड में है जहां पर लोग दर्शन के लिए और धूमने जाना पसंद करते हैं. इसका बड़ा धार्मिक महत्व हैं. यात्रा के टाइम में देश और दुनिया भर से टूरिस्ट यहां दर्शन के लिए आते हैं.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की बात हो और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम न आए, ऐसा हो ही नई सकता, वन्य जीवों के लिए स्वर्ग कही जाने वाला यह राष्ट्रीय उद्यान देश का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है. यहां पर सफारी सेवा में जंगल की सारी खूबसूरती और वन्यजीवों की हलचल को एंजॉय कर सकते हैं. साथ ही यहां काफी ज्यादा प्रकृति के निकट भी महसूस करते हैं.