Devara Box Office Collection: एक्टर जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर स्टारर मूवी देवरा पार्ट 1 रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. इसे लेकर हिंदी हो या तेलुगु सभी फैंस के बीच खास एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है जिसकी गवाई पहले दिन का कलेक्शन बता रहा है. ऑपनिंग डे पर ही फिल्म को काफी प्यार और बेहतरीन रिस्पोंस मिला है, यहां हम ऑपनिंग डे के आंकड़े बताने जा रहे हैं.
बता दें कि देवरा पार्ट 1 बीते दिन 27 सिंतबर को देश और दुनिया के कई सिनेमाघरों में रिलीज की गई, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस मूवी का पहला दिन शानदार रहा. वहीं ऑपनिंग डे का कलेक्शन भी सामने आ चुका है, Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन यानी शुक्रवार को 77 करोड़ की कमाई कर ली है. यह आंकड़ा सभी भाषाओं को मिलाकर सामने आया है. इस मूवी ने पहले ही दिन अपने ऑपनिंग डे कलेक्शन में कल्कि 2898, पठान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, इसे दमदार शुरूआत माना जा रहा है.
दरअसल अपने अमेजिंग कलेक्शन के साथ यह फिल्म जूनियर एनटीआर के करीयर की ऑपनिंग डे में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गयी है. देवरा पार्ट 1 को निर्देशक कोराटाला शिवा वे किया है वहीं कई बड़े सितारें इस मूवी में अपनी सॉलिड एक्टिंग से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के करीयर की यह पहली तेलुगू फिल्म है.
फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो इसमें सैफ अली खान विलेन की भूमिका ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं तो वहीं पूरी मूवी जूनियर एनटीआर पर बेस्ड हैं. जहां समुंदर के लिए जंग देखने को मिलने वाली है, जहां पहले दोनों ही मिलकर अपराधों को अंजाम देते हैं मगर फिर देवरा इस स्याह दुनिया से निकलना चाहता है जोकि विलेन को मंजूर नहीं होती, ऐसे में कई ट्वीस्ट और टर्न देखने के बाद कहानी एक मोड़ पर पहुंचती है, हालांकि इसका क्लाइमेक्स क्या होगा इसके लिए जाकर मूवी को देखना होगा.