उधमसिंह नगर (रुद्रपुर): उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने शनिवार को पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. इसके उपरांत डीजीपी ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने ओवरलोडिंग, यातायात व्यवस्था, महिला अपराध, नशा जैसे मुद्दा उठाया.
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की अधिकता पर जोर दिया. वहीं जनसंवाद कार्यक्रम में डीजीपी ने अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस व पब्लिक के बीच विश्वास और संवाद को जरूरी बताया. उन्हाेंने कहा कि पुलिस अधिकारी जघन्य अपराधों में ईमानदारी, निष्पक्षता और दृढ़ता से कार्य करें. जनसंवाद का संचालन एसपी सिटी मनोज कत्याल ने किया. इस दाैरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, सुरजीत सिंह ग्रोवर, दिवाकर पांडेय, आनंद रूंगटा, श्रीकर सिन्हा, राजेश दुबे, सीओ निवेदिता तोमर आदि मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार