Israel-Iran Tension: इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. बता दें कि ईरान ने ये हमला बीती रात मंगलवार रात 10 बजे किया. जानकारी के अनुसाार, ईरान ने इजरायल पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 200 से अधिक मिसाइलें दागी हैं. इजारयली सेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया गया है.
इजरायली सेना ने कहा कि सभी लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. सेना ने बताया कि लाखों लोगों को बम शेल्टरों में हैं. हम अपने लोगों की हर मदद करने के लिए तैयार हैं. हम अपने लोगों की हर किमत पर रक्षा करेंगे.
इजरायली सेना ईरान से आने वाली मिसाइलों को इंटरसेप्ट करके हवा में ही नष्ट कर रही है. उल्लेखनीय है कि ईरान की ओर ये हमला अमेरिका की इजरायल को दी गई वार्निंग के कुछ ही घंटो बाद किया गया. दरअसल, अमेरिका ने इजरायल को सावधान करते हुए ये कहा था कि उसे ऐसे संकेत मिले हैं कि ईरान इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला कर सकता है और हुआ भी ऐसा ही.
अमेरिका की ओर से ये भी कहा गया था कि अगर ईरान की ओर से हमला किया जाता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. वहीं इजरायल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की. इस बैठक में ईरान के इस अटैक को लेकर बात की गई. साथ ही इजरायल की मदद और वहां फंसे अमेरिकियों की सहायता की तैयारियों भी चर्चा हुई.
इजरायल पर ईरान के हमले के बाद हिजबुल्लाह ने कहा कि इजरायल ने के लेबनान में नागरिकों पर जो हमला किया था उसका बदला लेने के लिए ही उसने तेल अवीव को निशाना बनाया है. इस ऑपरेशन को हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह को समर्पित करने की बात कही है.