Dehradun: राज्य में साइबर हमले के दिन से ही प्रदेश के अधिकांश सरकारी विभागों का कामकाज ठप है. हालांकि इस बीच कई विभागों के वेबसाइट को सुचारु कर कामकाज शुरू किया गया है, लेकिन कोषागार सहित कई महत्वपूर्ण विभाग अभी भी पूरी तरह से नहीं शुरू हो पाए हैं. सबसे ज्यादा प्रभाव राज्य की वित्तीय व्यवस्था पर पड़ा है.
प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने माना कि यह भविष्य के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. साइबर हमले से बचाव के लिए राज्य सरकार साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स बनाने जा रही है, लेकिन पिछले कई दिन में इस तकनीकी संकट ने सरकार के लगभग सभी विभागों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं. बता दें कि उत्तराखंड के कोषागार से प्रतिदिन औसतन 180 से 200 करोड़ तक के बिलों का भुगतान होता है. इस हिसाब से पिछले तीन दिनों में 540 करोड़ से अधिक के बिलों का भुगतान लटकने का अनुमान है.
हिन्दुस्थान समाचार