Israel Hamas Conflict: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच शुरू हुआ संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हिजबुल्लाह के 130 रॉकेट हमलों के जवाब में इजराइल ने लेबनान को ताबड़तोड़ निशाना बना रहा है. ये खतरनाक एयरस्ट्राइक एक घंटे तक जारी रही जहां टारगेट बनाकर जवाब दे रहा है. ये हमले बीते दिन 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले की बरसी पर हुई जिस युद्ध को चलते हुए अब एक साल पूरा हो चुका है.
बता दें कि आए दिन आईडीएफ ने सोमवार को यह घोषणा उत्तरी इजराइल में क्लोज मिलिट्री का जोन बनाया गया है. लेबनान में इजराइली ग्राउंड ऑपरेशन चालू होने के बाद चौथ मिलिट्री जॉन बनाया गया है. हाल ही हमलों की जानकारी देते हुए आईडीएफ की तरफ से कहा गया कि हमारे ठिकानों ने हिजबुल्लाह के विभिन्न यूनिट्स को टारगेट किया गया है. हमारे विमानों ने निशाना बनाकर हमलों को किया गया है, इस दौरान दक्षिणी रीजनल यूनिट्स , रादवान पर मिसाइलों और रॉकेटों से हमले किये गए.
कई ठिकानों पर इजरायल की बमबाजी
आईडीएफ की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हिजबुल्लाह के कमांड और कंट्रोल की फाइरिंग के जोन्स को नष्ट करने के लिए किया गया. साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन करने वाले सैनिकों की मदद से लिए उन्हें आसमान से पूरा सपोर्ट दिया गया. इजराइल में एक तरफ 7 अक्टूबर को हुए हमले की सभा को लेकर शोक सभा चल रही थी तो वहीं दूसरे मोर्चे पर सेना लेबनान को सबक सिखा रही थी.
बता दें कि हमास की तरफ से इजरायल में 7 अक्टूबर को शामिल शोक सभा के इवेंट्स को निशाना बनाते हुए हमला किया गया और इजराइल की तरफ से रॉकेट छोड़े गए. इस दौरान उन्होंने युद्ध को जारी रखने की भी कसम खाई. अब तक गाजा के इस युद्ध में उसके 42, 000 लोंगो की मौत हो चुकी है साथ ही बड़ी तादाद में सुरंगों को भी नष्ट किया गया है.