Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों की 90 सीटों पर तस्वीर साफ होती जा रही है. इसे लेकर लगातार मतगणना में बीजेपी लगातार जीत की हैट्रिक की ओर बढ़ रही है. वहीं प्रदेश की लाडवा सीट से नायब सिंह सैनी ने जीत हासिल कर ली है. पीएम मोदी ने हरियाणा में इस बंपर जीत के लिए सैनी को कॉल करके बधाई दी है.
#WATCH हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का स्वागत किया।
चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 50 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 35 सीटों पर है। pic.twitter.com/3OQK8dC0hc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
लाडवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनकर विधानसभा चुनावों में उतरे सीएम सैनी की तरफ से जीतने पर कहा कि मैं प्रमाण पत्र लेने के लिए वहां जाऊंगा और उसके बाद ज्योतिसर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करूंगा. लगातार बीजेपी जाती की तरफ अपने कदम आगे बढ़ाती जा रही है. हरियाणा में इस समय 2.80 लाख वोटर्स हैं जिन्होंने आने वाली सरकार को प्रदेश के भविष्य को चुन लिया है.
बता दें कि इस बार हरियाणा के सियासी समीकरणों ने सभी की बोलती बंद कर दी है, और जो नतीजे आ रहे हैं वो यही बता रहे हैं कि बीजेपी लगातार बहुमत से सरकार बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है.