Kedarnath Bye Election: भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ उपचुनावों को लेकर भी घोषणा कर दी है. इसमें उत्तराखंड की केदारनाथ सीट का भी नाम शामिल है जहां पर चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
Schedule for Bye Elections to 48 ACs and 2 PCs across 15 States.
Details in images👇#Elections2024 #ECI pic.twitter.com/UfStKpkuId
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हो गई थी जिस पर अब उपचुनाव होना है. इस सीट के लिए पिछले काफी वक्त से चुनावों का अनुमान लगाया जा रहा था. इसे लेकर वहां की सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है.
इस बार पूरे देश भर में 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें उत्तरप्रदेश की 9, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5 और बिहार और पंजाब की 4 सीटों पर भी मतदान होना है.