Nayab singh saini Oath taking Ceremony: हरियाणा में विधायक दल के नेता नयाब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही वो दूसरी बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके साथ ही 13 अन्य मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण करनी है. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहें.
#WATCH नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/hF1J2GMtV8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2024
बता दें कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है. हरियाणा चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिला है. सीएम नयाब सिंह सैनी के साथ उनकी कैबीनेट में 13 अन्य विधायकों ने राज्यमंत्री के रूप में भी शपथ ली है. इसमें अनिल विज, कृष्ण लाल पवार, राव नरबीर सिंह, महिलापाल ढांडा, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा और विपुल गोयल, गौरव गौतम के नाम शामिल हैं. वहीं इस बार मंत्रिमंडल में महिलाओं की भी हिस्सेदारी को शामिल कराया गया है. महिला विधायक श्रुति चौधरी और पहली बार विधायक बनी राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने भी शपथ ली है. वहीं अनिल विज को पहले भी हरियाणा के स्वास्थ्य, गृह मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके हैं. मनोहर लाल के बाद वो दूसरे बड़े पंजाबी नेता हैं जिनके पास कामकाज का अनुभव है.
#WATCH | BJP MLA Anil Vij takes oath as cabinet minister in Haryana government
Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, UP CM Yogi Adityanath and other CMs, Deputy CMs, Union Ministers, NDA… pic.twitter.com/I1MGeDspXG
— ANI (@ANI) October 17, 2024
कौन हैं नायब सिंह सैनी?
आज सीएम नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी साल 1970 में हुआ था, वो एक जाने माने राजनीतिज्ञ हैं जोकि ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व और नेतृत्व करते हैं. सैनी हरियाणा में साल 2023 में भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष बने थे. सैनी ने कुरूक्षेत्र की लाडवा सीट से लगातार तीसरी पार जीत हासिल करके विधायक बने हैं.