Viral Video: देश के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में प्रोद्योगिकी संस्थान आईआई रुड़की का भी नाम लिया जाता है जिसके चलते यह खबरों में बना रहता है. मगर हाल ही में यह जिस वजह से सुर्खियों में आया है वो कुछ और नहीं बल्कि वहां के खाने में पाए गए चूहे हैं. बता दें कि प्रोद्योगिकी संस्थान के राधा-कृष्ण भवन के मेस के खाने में चूहे पाए गए हैं. ये चूहे कढ़ी-चावल और कढ़ाई में दिखाई दिए जिसके बाद बवाल मच गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
मामला सामने आने के बाद एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने जांच करने की बात बोली है. वीडियो सामने आने के बाद संस्थान के तकरीबन 400 सड़को को सूना ही रहना पड़ा. दरअसल IIT रुड़की की मेस में दोपहर को जब छात्र खाना खाने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि खाने पर चूहें आतंक मचा रहे हैं और यहां वहां उछल-कूद कर रहे हैं. इस बीच एक स्टूडेंट ने सबका वीडियो बना लिया और हंगामा शुरू कर दिया.
वीडियो देखकर एक बार को आंखों पर यकीन ही नहीं होता कि यह खाना खाने के लिए बनाया गया जिस पर चूहे कब्जा किए हुए हैं. छात्रों का आरोप है कि देश का जाना माना संस्थान होने के बाद भी यहाँ पर साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता और बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जाता है. जब स्टाफ और छात्रों के बीच बात हुई तो उन्होंने जमकर नारेबाजी कि और एक भी बात नहीं मानी.