Uttarakhand: त्योहारी सीजन के लिए देवभूमि पूरी तरह से तैयार है, पर्यटन नगरी में दीपावली मनाने के लिए लिए भी टूरिस्टों में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इसका इस असर भी साफ नजर आ रहा है. बता दें त्योहार से 12 दिन पहले ही तकरीबन 70 से 80 प्रतिशत तक होटल और कैंप फुल हो चुके हैं और यह प्रकिृया तेजी से जारी है.
त्योहारी सीजन में देवभूमि में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है, कई सैलानी खूबसूरत पहाड़ियों के बीच दीवाली सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं. इस बार 5 दिन लंबी नौकरी के चलते लोग बड़े पैमाने पर समय बिताना पसंद कर रहे हैं. इसके चलते आने वाले दिनों में उम्मीद है कि सभी होटल पूरी तरह से हाउसफुल हो जाएंगे.
फेस्टिव सीजन को लेकर उत्तराखंड में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यावस्था की चाक चौबंद तैयारियां कर ली गई है. दीवाली का त्योहार पूरा 5 दिनों तक चलने वाला फेस्टिवल है जिसे लेकर तैयारियां काफी पहले से ही शुरू हो जाती है. वहीं कई लोग इस फेस्टिवल को सुकून और शांति के साथ मनाना पसंद करते हैं जिनके लिए उत्तराखंड सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. इस बार एडवांस बुकिंग के चलते पहले से ही होटेल और कैंप भर चुके हैं जिसके चलते लोगों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है.