Israel Lebanon Tension: इजराइल और लेबनान के बीच शुरू हुआ संघर्ष यूं ही जारी है, इस बीच इजराइली फोर्स आईडीएफ ने हिजबुल्लाह को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को जिस बंकर में बम उड़ाकर मारा गया था, वहीं उसका ढेर सारा खजाना मौजूद है. यह खुलासा IDF के मुख्य प्रवक्ता एडमिरल डैनियल हागरी ने हाल ही में किया है जिसके बाद यह खबर पूरी दुनिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
बता दें कि हाल ही में इजराइली सेना IDF ने यह दावा किया है कि लेबनान में एक अस्पताल के नीचे एक बंकर मौजूद है. इसके अंदर 50 करोड़ डॉलर यानी की 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा का सोना और कैश मौजूद है, इसकी भारतीय करैंसी में कीमत लगभग 4200 करोड़ रूपये है. वहीं बता दें कि यह अस्पताल लेबनान की राजधानी बेरूत में है जिसका नाम अल-साहेल है.
हगारी की तरफ से कहा गया कि जानकारी मिलने के बाद भी अभी तक उस स्थान पर सीधे तौर पर कोई हमला नहीं किया गया है. इस बंकर में अच्छी खासी संपत्ति हो सकती है. इस संसाधन का इस्तेमाल लेबनान राज्य के पुरर्निमाण में किया जा सकात है. खबरों की मानें तो रविवार रात हुए हमले में हिजबुल्लाह की 30 से ज्यादा संपत्तियों को निशाना बनाया गया है. वहीं सोमवार को पूर्वी लेबनान शहर में हुए ड्रोन हमलों में 6 लोगों की मौत हुई और 8 लोग घायल हुए हैं.