नई दिल्ली: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने पूरे देश को दहला दिया था, इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है जिसने हाल ही बड़ा खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक शूटर लॉरेंस बिश्वोई के सीधे कॉन्टेक्ट में था. इस बात से पर्दा अरोपियों से पूछताछ के बीच उठा है, शूटर्स लगातार अनमोल बिश्वोई के संपर्क में थे.
हाल ही में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल और शूटर्स के बीच बतचीत होने की बात पता चली है. इस हत्या में शामिल तीनों संदिग्ध शूटर्स इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप स्नैपचैट के जरिए अनमोल विश्नोई से बात करते थे. उसका कनाडा और अमेरिका के आरोपियों से भी संपर्क था साथ ही साजिशकर्त प्रवीण लोनकर को भी वो जानता था. पुलिस ने आरोपियों के पास स 4 मोबाईल फोन भी प्राप्त किये हैं.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे किया जा रहे हैं. इसमें अबतक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 2 शूटर्स, एक हत्यारा और सप्लाई करने वाला शख्स भी शामिलल है. वहीं इसमें अभी तक कुछ आरोपी पुलिस के शिकंजे से दूर हैं. जानकारी की मानें तो आरोपी लगातार स्नैपचैट से एकदूसरे के संपर्क में थे और सामने से ऑर्डर मिलने पर उस मैसेज को तुरंत डिलीट कर देते थे. इसी वजह से सभी चीजों की बारीकी से जांच करना जरूरी हो गया था, जब स्नैपचैट को बारीकी से खंगाला गया और तो कई बड़े खुलासे हो गए हैं.