मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने नामों के पीछे से जाति हटाकर केवल एक नाम हिंदु ही लिखें. उन्होंने कहा कि लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम के साथ सभी प्लेटफॉर्म्स पर हिंदु शब्द का ही प्रयोगा करें.
पण्डित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि ऐसा करने से सोशल मीडिया पर यह चीज ट्रेंड बन जाएगी और ट्रेंड का भौकाल आ जाएगा साथ ही उन्हें भी समझ आ जाएगा कि अब लोग ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र नहीं रहे बल्कि हिंदु हो गए हैं. बता दें कि उन्होंने यह बात हाल ही में बागेश्वर धाम में एक कथा के दौरान कही है जिसका वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से इस वीडियों में बोला है कि आप सभी भी अपने मोबाइल में इसे रिकॉर्ड करें. हम कहते है कि अगर भारत के लोग यहां से छुआछूत, ऊंच-नीच, जात पात को सच में खत्म करना चाहते हैं तो अपने नाम के साथ जाति को हटाकर केवल हिंदु लिखना ही शुरू करें. जैसे- हिंदु अंकित, हिंदु मनीषा, हिंदु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आदि लगाना प्रारंभ कर दें.
खबरों की मानें तो भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने के लिए बागेश्वर बाबा अब नौ दिन की पदयात्रा भी निकालने वाले हैं. यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से लेकर रामरजा ओरछा तक जाकर समाप्त होगी. इसकी दूरी 160 किलोमीटर है इस दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री हर प्रकार के लोगों से मिलते हुए जाएंगे.