Rudraprayag: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सोमवार को बाबा केदार का रुद्राभिषेक व बदरी विशाल का विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली के साथ विश्व कल्याण की कामना की. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी भी ली.
बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल का जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ. सौरभ गहरवार ने स्वागत किया. राज्यपाल तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से मिले और पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल ने मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन कर बाबा केदार के जयकारे भी लगाए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा अब अंतिम चरण में है. यात्रा में अब तक लगभग 43 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन कर लिए हैं. चारधाम यात्रा में कई कठिनाइयां भी आईं किंतु शासन-प्रशासन की कार्यकुशलता, बेहतर सुविधाओं व व्यवस्थाओं के सफल संचालन से यात्रा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई है. इस दाैरान मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ विकास प्राधिकरण योगेंद्र सिंह, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, महावीर तिवारी, लक्ष्मी नारायण जुगरान आदि उपस्थित थे.
सामने आने लगा बदरीनाथ धाम का भव्य और दिव्य स्वरुप
वहीं राज्यपाल ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने माणा गांव की महिलाओं से भी मुलाकात कर उनका अभिवादन किया. उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों को लेकर खुशी जताई और कहा कि निर्माण कार्यों से बदरीनाथ धाम का दिव्य-भव्य स्वरुप सामने आने लगा है. उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यों और बदरीनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए मंदिर समिति व स्थानीय लोगों का आभार जताया. बीकेटीसी कार्यालय में राज्यपाल ने यात्रा व्यवस्थाओं के साथ मास्टर प्लॉन के कार्यों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से संचालित कार्यों को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए.
चारधाम यात्रा के अंतिम चरण में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. इसके दृष्टिगत दर्शनों के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्हाेंने बताया कि बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत धाम में चिकित्सालय भवन, टूरिस्ट मैनेजमेंट सेंटर, सिविक एमनिटी सेंटर और रिवर फ्रंट के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. माणा गांव को वाइब्रेंट विलेज के रुप में चयनित किया गया है. इसके तहत सीमांत गांव को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया जा रहा है. बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर कमेड़ा, चटवापीपल और पगलनाला पर हो रही परेशानियों के स्थाई समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार आदि मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार