Dehradun: सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दौड़ में शामिल हुए. उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि एक सामान्य दौड़ नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने का माध्यम भी है.
लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय एकता को समर्पित “ओपन रन फॉर यूनिटी” क्रॉस कंट्री दौड़ का फ्लैग ऑफ़ किया। साथ ही इस दौड़ में स्वयं भी सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने… pic.twitter.com/PQ4jf6vJP2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 29, 2024
मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री धामी ने पवेलियन ग्राउंड देहरादून के ओपन रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करने वाले लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटेल ने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया, उनका संपूर्ण जीवन हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है.
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल प्रशांत आर्य, खेल विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार