नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं, इसके पीछे की वजह हाल ही में किया गया उनका ऐलान है. उन्होंने हाल ही में सनातन धर्म की रक्षा के लिए नरसिंह वरही गणम बनाने की बात बोली है. साथ ही उन्होंने किसी भी धर्म का अपमान करने वालों को चेतावनी भी दी है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जाएगी.
हाल ही में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने प्रदेश में बंदोबस्ती विभाग को इस तरह की अराजकता फैलाने वालों पर कढ़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि तिरुमला मंडल के आईएस जगन्नाथपुरम में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर योजना के शुभारंभ करने के दौरान पवन कल्याण ने यह बातें कही हैं. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि प्रत्येक हिन्दू को कुछ विशेष प्रकार के अनुशासनों को सीखना चाहिए.
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने एनडीए गठबंधन और खासतौर पर महिलाओं के लिए अभद्र कमेंटबाजी करने वाले तत्वों को भी कड़ी चेतावनी दी है और समाज में असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाही करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कमाल है कि चुनाव हुए इतना समय बीत गया है और अभी तक अपनी बुरी हार के बाद भी वाईएसारसी के नेता कुछ भी सीखने और समझने को तैयार ही नहीं हैं.
डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने आईएस जगन्नाथपुरम मंदिर का दौरा करने के बाद ही यह बड़ा ऐलान किया है. साथ ही 4.5 करोड़ की लागत से बंदेबस्ती विभाग और कलेक्टर से चर्चा करने मंदिर को विकसित करने की पूरी योजना बनाई है.