Kedarnath Dham: गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी सपरिवार शनिवान को पूर्वाह्न केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. वहीं मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सांसद की अगवानी कर स्वागत किया. गढ़वाल सांसद ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये.
उल्लेखनीय है कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली आज मंदिर परिसर में आ गयी है. कल कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को रवाना होगी. मंदिर में दर्शन के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सांसद को भगवान केदारनाथ का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया. इसके पश्चात सांसद श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को रवाना हुए.
केदारनाथ धाम पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया. अजेंद्र अजय ने कैलाश विजयवर्गीय को भगवान केदारनाथ का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया.
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल,अरविंद शुक्ला,ललित त्रिवेदी आदि उपस्थित थे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के नगरीय विकास आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार अपराह्न केदारनाथ धाम पहुंच कर दर्शन किया.