Uttarkashi: पिछले दिनों उत्तराखंड में मस्जिद विवाद का मुद्दा छाया रहा, वहीं अब इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने इस मस्जिद से जुड़े सभी दस्तावेजों को दोबारा जांच पड़ताल के लिए भेजा है साथ ही इसे लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट भी शासन को सौंपने के लिए कहा है. यह निर्देश उन्होंने जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक के दौरान दिए हैं.
उत्तरकाशी में पत्रकारों से सवाल जबाव के दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह देवभूमि है और यहाँ पर किसी भी प्रकार के जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकारी जमीन पर कब्जे कर अपना दावा ठोकना बिल्कुल ठीक नहीं है ऐसी जमीनों को लगातार मु्क्त कराने की दिशा में सरकार काम कर रही है. अबतक 5 हजार एकड़ भूमि को खाली करवाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि यह देवों की भूमि है और यहां पर किसी भी प्रकार के जिहाद के लिए जगह नहीं है.
आगे सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में चारों धामों के नाम के दुरुपयोग से बचाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया गया है. साथ ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता को लाने वाला भी पहला राज्य है. राज्य में अवैध तरीके से जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. इस तरह के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं जिस पर उचित कार्रवाही की जा रही है.
बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी दौरे पर आए थे, इसके भ्रमण के दौरान उन्होंने श्री शक्ति और काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान से सभी के कल्याण की कामना की. साथ ही जमान पर बैठकर श्रीमद्भागवत कथा को भी सुना. वहीं उल्लेखनीय है कि 24 अक्तूबर को बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों ने शामिल होकर मस्जिद को अवैध बताते हुए इसका विरोध किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाही करते हुए लाठीचार्ज किया और कई लोगों को हिरासत में लिया.