Dehradun: उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्थापना दिवस से पहले बड़ी साैगात दी है. नेपाल और चीन की सीमा से लगे सीमांत जनपद पिथाैरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से देश की राजधानी दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच नियमित हवाई सेवा शुरू हाे गई है. अब अलायंस एयर लाइन की 42 सीटर विमान सेवा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ देश-दुनिया की राह आसान बनाएगी. इससे उत्तराखंड की आर्थिकी भी उड़ान भरेगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत गुरुवार को पिथौरागढ़-दिल्ली के लिए अलायंस एयर लाइन के 42 सीटर विमान सेवा का पिथौरागढ़ जनपद के नैनी सैनी एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ से दिल्ली तक सीधी फ्लाइट का इंतजार बहुत समय से था. फ्लाइट के शुरू हो जाने से पिथौरागढ़ वासियों को इसका लाभ मिलेगा. पिथौरागढ़ से देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने में एक घंटा 25 मिनट का समय लगेगा. हवाई यात्रा में 2500 रुपये किराया होगा. इसके अतिरिक्त जनपद के आसपास के पर्यटन स्थलों दारमा, व्यास घाटी, गुंजी, आदिकैलाश, चौकोड़ी आदि पर्यटन स्थलों पर पर्यटक आसानी से यात्रा कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री धामी ने हवाई योजना के प्रारंभ होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूरे पर्वतीय क्षेत्र के विकास लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी. खासकर, आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह हवाई सेवा एक वरदान साबित होगी. इस सेवा से न केवल पर्यटकों को राहत मिलेगी बल्कि पिथौरागढ़ जिले का पर्यटन उद्योग भी मजबूत होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर और जोशियाड़ा के लिए भी हेली सेवा शुरू की जाएगी. दोनों स्थानों के लिए हेली सेवा की बुकिंग 13 नवंबर से शुरू हो जाएगी. यह सेवा उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी, जो सड़क मार्ग से यात्रा करने में असमर्थ होते हैं.
यमुनोत्री धाम के लिए अगले वर्ष शुरू होगी हेली सेवा
उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अगले वर्ष यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी. यमुनोत्री के पास स्थित नया हेलीपैड पूरी तरह से तैयार है और हेलीकॉप्टर का ट्रायल भी सफल रहा है. प्रारंभ में यह सेवा 55 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग श्रद्धालुओं को उपलब्ध होगी, जो पैदल यात्रा में असमर्थ होते हैं.
अब मात्र डेढ़ घंटे में कर सकेंगे पिथौरागढ़ से दिल्ली का सफर
अलायंस एयर लाइन का 42 सीटर विमान सेवा शुरू होने के साथ गुरुवार को पहली उड़ान भरी. वहीं दिल्ली से पिथौरागढ़ पहुंचने पर यात्रियों का स्वागत ढोल, छलिया नृत्य एवं फूल-माला के साथ टीका लगाकर किया गया. यात्रियों ने पहली बार दिल्ली से पिथौरागढ़ की यात्रा कर अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद किया. यात्रियों ने कहा कि पहले पिथौरागढ़ से दिल्ली का सफर 14 से 15 घंटे का होता था. अब यह सफर मात्र डेढ़ घंटे का हो गया है.
48 यात्रियों ने पिथौरागढ़ से दिल्ली तक की पहली यात्रा
गुरुवार को दिल्ली से पिथौरागढ़ तक 21 यात्रियों ने हवाई सफर किया. इसमें एक यात्री दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री लघु सिंचाई सलाहकार समिति गणेश भंडारी थे. वहीं पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने के लिए 27 यात्रियों ने सफर किया. इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने सफर किया.
हिन्दुस्थान समाचार