नई दिल्ली: अक्टूबर महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर सालाना आधार पर बढ़कर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है. खुदरा महंगाई दर का यह 14 महीनों का उच्चतम स्तर है. पिछले साल इसी महीने में यह 4.87 प्रतिशत थी, जबकि अगस्त 2023 में यह 6.83 प्रतिशत रही थी.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई अक्टूबर में बढ़कर 10.87 प्रतिशत हो गई है, जो सितंबर महीने में 9.24 प्रतिशत और पिछले साल अक्टूबर में 6.61 फीसदी थी. गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले महीने नीतिगत दर रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा था. केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत (दो फीसदी घट-बढ़) पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है. इस तरह खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर के ऊपर निकल गई है.
हिन्दुस्थान समाचार