गोपेश्वर: धामी सरकार उत्तराखंड काे नए साल पर सशक्त भू-कानून की साैगात देने की तैयारी में है. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा भराड़ीसैंण में सख्त भू-कानून के लिए बनाई गई समिति, अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ भू-कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भू-कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है और भू-कानून को जनभावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है.
नए साल पर सशक्त भू-कानून लाने तैयारी, जनता से सुझाव लेगी सरकार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चर्चा के दौरान बहुत अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू-कानून में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी और तहसीलदार स्तर पर भी भू-कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सशक्त भू-कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है. बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूडी, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय, सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, बीपी पांडेय, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, एसएन पांडेय आदि मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार