Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा के माड़ इलाके में आज सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है वहीं 2 जवान घायल भी हो गए हैं.
मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि होनी बाकी है. मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं.
मुठभेड़ में 2 जवान 23 वर्षीय कांस्टेबल हीरामन यादव और हेड कांस्टेबल 35 वर्षीय खिलेश्वर गावड़े घायल हुए हैं. दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है, मुठभेड़ अभी भी जारी है.
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से लगे महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया. शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस फोर्स नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंची तो नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. नक्सली इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भाग न जाए इसके लिए कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में सी-60 कमांडो को तैनात किया गया है.
बस्तर आईजी सुददराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर रवाना की गई थी. सर्चिंग के दौरान आज सुबह 8 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई. 4 घंटे की मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में अब तक 5 नक्सलियों के शव एवं बड़ी मात्रा में नक्सलियों के हथियार भी बरामद हुए हैं. अभी तक मारे गए नक्सलियाें की शिनाख्त नहीं हाे सकी है. उन्हाेंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल 2 जवान घायल हुए हैं, जिनकी स्थिति सामान्य व खतरे से बाहर है. दोनों घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार