नई दिल्ली: केन्द्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को आगामी संसद सत्र से पहले युवाओं को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का महत्व समझाया. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को संसद की बैठक होने वाली है. कई विधेयक आने वाले हैं और उनका मानना है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसे मुद्दे भी आने वाले हैं.
रिजिजू ने यहां के हंसराज कॉलेज में विकासशील भारत एम्बेसडर युवा कनेक्ट कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने युवा छात्रों को विकसित भारत 2047 से जुड़ने की अपील की. उन्होंने आज यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एक पौधा भी लगाया. एक देश एक राष्ट्र को जरूरी मानते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए 5 साल में एक बार चुनाव होना चाहिए. उनका मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में बनी समिति ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर अनपी रिपोर्ट दी जिसे संसद में लाया जाएगा. हमारी सरकार का भी मानना है कि ‘एक देश, एक चुनाव’ जरूरी है. हम एक देश हैं, हमें एक साथ वोट करना चाहिए और पूरे देश में एक ही मुद्दा चलना चाहिए.
इस दौरान रिजिजू ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग संविधान को आगे रखते हैं लेकिन संविधान की मूल बातें और महत्व को नहीं समझते. उन्होंने बताया कि हम संविधान पर पुस्तिकाएं छाप रहे हैं. इसमें तस्वीरें होंगी, संविधान के हर अध्याय, हर हिस्से में कुछ तस्वीरें होंगी. उन्होंने भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के युवाओं का आह्वान किया. ‘विकसित भारत 2047’ वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा है. इसे प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं को कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों के जीवन में एकीकृत किया जाना चाहिए.
हंसराज कॉलेज को मातृ संस्था बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां आने का उनके लिए भावनात्मक महत्व रखता है. हंसराज कॉलेज में उन्हें प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्रों से मिलने का अवसर मिला. हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय का बड़ी छात्र संख्या वाला एक बहुत अच्छा कॉलेज है. हंसराज कॉलेज के छात्र आगे चलकर अपने परिवार, समाज और देश के लिए किसी तरह योगदान देंगे और जीवन में सफलता हासिल करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार