Kedarnath By Election: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं, प्रचार का शोर थमने के बाद अब पार्टियां वोटिंग से पहले की तैयारियों में जुटी हुई हैं. आस्था के साथ प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी केदारनाथ सीट प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूरी बेजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं अपनी चुनावी साख बचाए रखने के लिए मैदान में उतर रही कांग्रेस बदरीनाथ की तरह जीत की उम्मीद कर रही है.
बता दें रुद्रप्रयाग जिले में मौजूद केदारनाथ विधानसभा सीट भाजपा विधायक शैलारानी रावत के असमय निधन के कारण खाली हुई है. इस पर पिछले 10 सालों से बीजेपी जीत हासिल करने में कामयाब रही वहीं इस पर दोनों ही पार्टियों का रिपोर्ट कार्ड लगभग समान ही है. इस बार बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल और कांग्रेस की तरफ से मनोज रावत आमने-सामने हैं. दिलचस्प बात यह हैं कि दोनों ही मजे हुए नेता हैं और पहले भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
इस बार यूकेडी के तरफ से डॉ. आशुतोष भंडारी और एक निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन सिंह चौहान भी चुनावी मैदान में हैं जोकि काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. यह वोट काटने के साथ जीत हार के अंतर को भी प्रभावित कर सकते हैं. अक्सर ये देखा जाता है कि सत्तरूढ़ दल ही उपचुनावों में जीत दर्ज करते हैं मगर पिछले बार हुए विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी को हार का मुंह देखने पड़ा. हालांकि यह बात ही मायने रखती है कि बदरीनाथ और मंगलौर दोनों ही सीटें बीजेपी के पास नहीं थीं.
बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट उत्तराखंड की हॉट सीटों में से एक हैं जो बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय रहती है. साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के एक साल बाद केंद्र में मोदी सरकार आई, जिसके पुर्निर्माण का जिम्मा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया. इसके बाद से कई बार पीएम मोदी खुद केदारनाथ आकर पूजा अर्चना कर चुके हैं. ऐसे में इस क्षेत्र के चुनावी नतीजों का असर पूरे उत्तराखंड पर पड़ता है जिस पर जीतकर जहां एक तरफ कांग्रेस बीजेपी के अभेद्य किले को भेदना चाहती है तो वहीं बीजेपी अपने विश्वास और चुनावी साख को बचाए रखना चाहती है.
जनसंख्या के हिसाब से देखे तो केदारनाथ विधानसभा की जनसंख्या 90540 मतदाता हैं, यहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या है. इसमें से पुरुष मतदाता 44765 हैं और वहीं महिला वोटर्स 45775 हैं. केदारनाथ विधानसभा में सबसे ज्यादा संख्या राजपूत वोटर्स की है इसके बाद फिर ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ब्राह्मण वोटरों का नंबर आता है. इस क्षेत्र में 2949 सर्विस वोटर हैं, जिसमें 2921 पुरुष मतदाता और 28 महिला मतदाता शामिल हैं. इस बार केदारनाथ विधानसभा में उपचुनावो को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपना वोट डालेंगे.
यह भी पढ़ें – Kedarnath By Election: उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, 20 को मतदान
यह भी पढ़ें – “केदारनाथ यात्रा में चौलाई के प्रसाद को दिया जाएगा बढ़ावा”, आशा नौटियाल ने चुनावी कैंपेन में की मतदान की अपील