देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में 07-केदारनाथ विधानसभा सीट पर उप-निर्वाचन 20 नवंबर को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. इस निर्वाचन में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 90,875 मतदाताओं में से 53,513 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 28,345 महिला और 25,168 पुरुष मतदाता शामिल थे.
मतदान प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद सभी 173 पोलिंग पार्टियां अपनी सामग्री और ईवीएम मशीनों के साथ सुरक्षित रूप से मुख्यालय पहुंच गईं और मशीनाें काे स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया. निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहे.
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कड़ी व्यवस्था
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. इसमें आईटीबीपी, अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की गई है, ताकि कोई भी अनहोनी न हो.
मतगणना के लिए तैयारियां पूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 14 टेबलों पर मतगणना की जाएगी. इसके लिए कार्मिकों की तैनाती भी कर दी गई है. उन्होंने निर्वाचन कार्य में तैनात सभी अधिकारियों और सुरक्षा बलों का धन्यवाद करते हुए कहा कि निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सभी का योगदान सराहनीय है.
पोस्टल बैलेट का आंकड़ा
पोस्टल बैलेट के माध्यम से 712 कार्मिकों, दिव्यांगों और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने मतदान किया. इसके अलावा 284 ईटीपीबीएस के पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं.
हिन्दुस्थान समाचा