नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव के बाद आज चुनावों के नतीजे आ रहे हैं जिसकी मतगणना जारी है. 20 नवंबर को एक चरण में हुए महाराष्ट्र के चुनावों में इस बार 66.05 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मतगणना के सामने आ रहे शुरुआती रूझानों में 288 में सभी सीटों का रुझान आए हैं. इसमें 208 पर महायुति और 69 पर एमवीए और अन्य 11 पर आगे है. इसमें बीजेपी की महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है.
#WATCH चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, महायुति राज्य की 288 सीटों में से 215 सीटों पर आगे चल रही है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस अपने निर्वाचन क्षेत्र में 12,329 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव… pic.twitter.com/uhDbacVCBi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
महाराष्ट्र की हॉट सीटों पर कहां से कौन आगे?
कोपरी-पाचपाखाडी — एकनाथ शिंदे
साउथ वेस्ट — देवेंद्रे फडनवीस
वर्ली — आदित्य ठाकरे – मिलिंद देवड़ा
बारामती — अजित पवार
साकोली — नाना पटोले
संगमनेर — बालासाहेब थोराट
महाराष्ट्रः किसकी होगी ताजपोशी
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को हुए चुनाव में 9.7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. 4,136 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. भाजपा की अगुवाई वाला महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) गठबंधन राज्य में दोबारा सरकार बनाने की कोशिश में है. जबकि जबकि महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस-शिवसेना यूबीटी-एनसीपी शरद पवार खेमा) सत्ता में वापसी पर नजरें गड़ाए है. आज दोपहर तक साफ हो जाएगा कि राज्य में दोनों गठबंधनों में से किसकी सरकार बनेगी.