Parliament Winter Session: अडानी रिश्वत मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को विपक्ष के हंगामे के चलते कामकाज प्रभावित रहा. इसी बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उद्योगपति गौतम अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
संसद प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में मामूली से आरोपों पर लोगों को गिरफ्तार किया जाता है जबकि उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगे हैं. हमारी मांग है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कामकाज प्रभावित रहा. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद हंगामा के चलते इसे 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं, दूसरी और राज्यसभा में कार्यवाही पहले 11:30 बजे और बाद में दिनभर तक के लिए स्थगित कर दी गई.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – House of Himalayas: उत्तराखंड के ब्रांड ने की 34.52 लाख की बिक्री, मुख्यमंत्री धामी ने की तारीफ
यह भी पढ़ें – बजरंग पुनिया को बड़ा झटका, डोपिंग का टेस्ट न देने पर NADA ने 4 साल के लिए किया सस्पेंड