Uttarakhand Weather: उत्तराखंड का मौसम पिछले लंबे वक्त से शुष्क बना हुआ है जिसके चलते गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक तरफ दोपहर के समय तेज धूप गर्मी का एहसास दिला रही है तो वहीं दूसरी तरफ सुबह और शाम ठिठुरन के चलते सर्दियों का एहसास हो रहा है. नवंबर का महीना खत्म होने वाला है मगर पहाड़ों पर भी इस समय पूरी तरह से सर्दियों ने दस्तक नहीं दी है. उत्तराखंड में लोगों को पर्यटकों का इंतजार है.
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है ऐसे में लोगों को बारिश का इंतजार है ताकि लोगों को इस कोरी ठंड से निजात मिल सके. आज देहरादून का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके आस-पास के इलाकों का भी यही हाल है. जहां तापमान बारिश न होने के चलते तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है वहीं सुबह और शाम लोगों को ठंड ठिठुरने पर मजबूर कर रही है.
अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल में लोगों को बर्फबारी का इंतजार है ताकि सैलानियों से देवभूमि गुलजार हो सके. दिसंबर का महीना दस्तक देने वाला है मगर इस वक्त भी लोग हल्के गर्म कपड़ों का ही प्रयोग कर रहे हैं और मोटी जैकेट अभी भी अंदर ही हैं. इस मौसम को देखकर मौसम वैज्ञानिक भी चिंता जाहिर कर रहे है क्योंकि इस समय बीमारियों और ठंड लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है हालांकि 29 नवंबर से हालात थोड़े सुधर सकते है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई इलाकों में बारिश हो सकती है जिससे मौसम में सुधार होगा. ऐसी स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: देहरादून में 9 जगहों पर जल्द शुरू होंगे पिंक टॉयलेट्स, महिलाओं को मिलेगी विशेष सुविधा