नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बांग्लादेश में हिंदुओं पर निरंतर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज 10 बजे जंतर मंतर और मुंबई में दोपहर 3ः30 बजे प्रदर्शन करेगी. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर निरंतर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप, दिल्ली प्रांत द्वारा आज से जंतर मंतर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में प्रदर्शन होना है.
इसमें विहिप दिल्ली के अध्यक्ष कपिल खन्ना और महंत नवलकिशोर दास के साथ अनेक संस्थाओं के लोग शामिल होंगे. विहिप कोंकण प्रांत का प्रदर्शन दोपहर 3ः30 बजे मुंबई में बांग्लादेश के हाई कमीशन के बाहर होगा. विहिप ने लोगों से अपील की है कि दोनों जगह पहुंचकर अपना समर्थन दें.
बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही लगातार वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. वहां मंदिरों पर चरमपंथी हमला कर रहे हैं, वहां की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है वहीं इस्कॉन मंदिरों के धर्माचार्यों को गिरफ्तार किया गया है और इसे एक आतंकी संगठन घोषित करने की साजिश रची गई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह सब वहां की वर्तमान यूनुस सरकार के इशारों पर किया जा रहा है. ऐसे में वहां कि हिंदू लगातार खतरे में हैं और अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: कैपेसिटर बैंक से सुधरेगी बिजली की व्यवस्था, UPCL की नई पहल से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ