Vikrant Massey: ’12वीं फेल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में है. विक्रांत बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की सूची में गिने जाते हैं. इसी बीच 37 वर्षीय अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलानकिया है. विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है. उनकी इस पोस्ट पर फैन्स और सेलिब्रिटीज ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. मैसी ‘सेक्टर 36’ और ‘दिलरुबा’ जैसी विविधता वाली फिल्माें के लिए भी जानें जाते हैं.
अभिनेता विक्रांत मैसी ने साेमवार काे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “पिछले कुछ साल मेरे लिए काफी असाधारण रहे हैं. आप सभी के सहारे के लिए आपका शुक्रिया. जैसे-जैसे मैं जीवन में आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब खुद को सुधारने और एक पति, पिता और अभिनेता के रूप में घर लौटने का समय आ गया है. विक्रांत मैसी ने पोस्ट में लिखा, “सही समय आने तक हम 2025 में आखिरी बार एक-दूसरे को देखेंगे. पिछली दो फिल्मों और कई वर्षों की यादों के लिए सभी को एक बार फिर धन्यवाद. मैं आपका ऋणी रहूँगा.”
विक्रांत की इस पोस्ट काे देखते ही फैंस हैरान हो गए हैं. कई लोगों ने उनसे यह फैसला न लेने को कहा है. कुछ ने दिल टूटने वाले इमोजी कमेंट किए हैं. कुछ प्रशंसकों का कहना है कि आप भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं, इसलिए इंडस्ट्री मत छोड़ें. विक्रांत की पोस्ट पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने उनके नाम और रेड हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है. विक्रांत मैसी का टीवी सीरीज से लेकर फिल्मों तक का सफर जारी रहा. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत ने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह और फैन बेस बनाया. विक्रांत के पोस्ट के बाद फैंस भी सोच रहे हैं कि क्या वह सच में रिटायर हो रहे हैं या फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐसा किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार