नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और अमर शहीद खुदीराम बोस को उनकी जयंती पर नमन किया. भाजपा ने एक्स हैंडल पर दोनों विभूतियों का स्मरण किया.भाजपा ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”भारत के प्रथम राष्ट्रपति और संविधान सभा के अध्यक्ष, भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शत्-शत् नमन.”
उल्लेखनीय है कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई. प्रथम राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने देश के पहले मंत्रिमंडल में 1946 एवं 1947 में कृषि और खाद्यमंत्री का दायित्व भी निभाया. सम्मान से उन्हें प्रायः राजेन्द्र बाबू कहकर पुकारा जाता है.भाजपा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा,
साथ ही क्रांतिकारियों के लिए मिसाल बने अमर शहीद खुदीराम बोस को भी उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन किया है. उल्लेखनीय है कि खुदीराम बोस को आजादी की लड़ाई में फांसी पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का क्रांतिकारी माना जाता है. उनका जन्म बंगाल में मिदनापुर के हबीबपुर गांव में तीन दिसंबर 1889 को हुआ था. 1905 में बंगाल का विभाजन होने के बाद खुदीराम बोस ने सत्येंद्रनाथ बोस के नेतृत्व में क्रांतिकारी जीवन की शुरुआत की थी केवल 19 वर्ष की छोटी सी आयु में उन्होंने स्वतंत्रता के लिए फांसी पर झूलना स्वीकार किया.
हिन्दुस्थान समाचार