देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग भी मुख्यधारा का हिस्सा हैं. प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और समावेशी दृष्टिकोण का परिणाम है कि भारत में दिव्यांगजनों काे ‘सम्मान, सशक्तिकरण और समावेश’ को एक नई पहचान मिली है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से 2015 में शुरू किए गए ‘सुगम्य भारत अभियान’ ने दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए. प्रधानमंत्री मोदी ने विकलांगजनों को ‘दिव्यांग’ का सम्मान देकर समाज में उनके योगदान को मान्यता दी.उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास, शिक्षा, और सहायक उपकरण वितरण में भी बड़ी प्रगति हुई है. प्रधानमंत्री की यह दूरदर्शिता न केवल दिव्यांगजनों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों पर IOA संघ की लगी मुहर, 28 जनवरी काे हाेगा शुभारंभ
यह भी पढ़ें – Haridwar: पीने लायक नहीं है हरिद्वार में गंगाजल, प्रदूषण नियंत्रण की रिपोर्ट में हुआ खुलासा