देहरादून: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में ‘नौकरी दो नशा नहीं’ अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सचिवालय कूच किया. प्रदर्शन में छात्र संघ, निकाय और पंचायत चुनावों की मांग के साथ युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे को उठाया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रदर्शन में एकजुटता दिखाई. हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकते हुए कई नेताओं को गिरफ्तार किया.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में युवाओं की अनदेखी की जा रही है और प्रधानमंत्री केवल अडानी के हितों को साधने में लगे हैं. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार पर युवाओं को नशे में धकेलने और समय पर चुनाव न कराने का आरोप लगाया.भाजपा का पलटवार, जागरूकता के बजाय केवल प्रदर्शन और विवाद तक सिमटी कांग्रेस को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदर्शन को फ्लॉप शो करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का नशे और भर्ती घोटालों में पुराना इतिहास है और अब वह हताशा में ड्रामा कर रही है.
चौहान ने कहा कि धामी सरकार ने 19,000 सरकारी नौकरियां दी हैं और ड्रग्स के खिलाफ मिशन चलाया है.चौहान ने कांग्रेस को ‘उड़ता पंजाब’ सरकार की तर्ज पर नशे को बढ़ावा देने वाला करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में सख्त नकल निरोधक कानून लाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है. उन्होंने कांग्रेस पर युवाओं के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता को निंदनीय बताते हुए इसे संविधान और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के बजाय केवल प्रदर्शन और विवाद तक सिमट गई है.
हिन्दुस्थान समाचार