Dehradun: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेसजनों द्वारा मीडिया पर किए गए हमले की निंदा की है. महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट कहा है कि चौथे स्तंभ पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को त्याग पत्र देना चाहिए.
महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह कांग्रेस का चरित्र है. केदारनाथ हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह बौखला गई है. इसका प्रमाण मीडिया पर किया गया हमला है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से इस हमले को उचित नहीं ठहराया जा सकता. इसी संदर्भ में उत्तरांचल प्रेस क्लब की कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा काे पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पत्रकारों के साथ अभद्रता, मारपीट और महिला पत्रकारों से अमर्यादित व्यवहार की शिकायत की है. उन्होंने लिखा कि गत चार दिसंबर को पुलिस लाइन स्टेडियम रेसकोर्स में उत्तरांचल प्रेस क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल चल रहा था. पुलिस द्वारा किसी विषय को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन आए कांग्रेसजनों ने करन माहरा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए स्टेडियम में घुसकर टूर्नामेंट में व्यवधान डाला तथा रोके जाने पर करन मोहरा व कांग्रेसजनों ने मीडिया से धक्का-मुक्की की. महिला पत्रकारों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया गया.
मीना नेगी ने लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एक महिला हैं, तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उनके सहयोगियों द्वारा इस तरह की अभद्रता दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना को लेकर मीडिया में रोष है. पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि दोषी करन माहरा और उनके साथियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर धरना और आमरण अनशन करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में सूखी ठंड से बुरा हाल, चारों धामों में माइनस में तापमान, जानें आदि कैलाश का हाल